शनिवार, 6 अप्रैल 2013

प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना अब 120 जिलों में


प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना अब 120 जिलों में

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। सरकार के महत्वाकांक्षी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण-डीबीटी कार्यक्रम को जुलाई से ७८ अन्य जिलों में भी लागू किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही यह कार्यक्रम देश के पांचवें हिस्से यानी १२० जिलों में लागू हो जायेगा। वृद्धों, विधवाओं तथा निशक्त जनों से संबंधित तीन पेंशन योजनाओं को भी जुलाई से इस कार्यक्रम के तहत लाया जाएगा।
प्रधानमंत्री आज इस कार्यक्रम की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह कार्यक्रम इस साल पहली जनवरी से शुरू किया गया था। इसके तहत सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है। पहले २६ योजनाओं के लिए ४३ जिलों में यह कार्यक्रम लागू किया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज डीबीटी कार्यक्रम से संबधित एक बैठक में आंकड़ों के डिजिटीकरण, बैंक खाते खोलने, आधार में नामांकन तथा आधार नम्बरों का डाटाबेस तैयार करने की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: