अब चीनी हुई नियंत्रण मुक्त
(शरद)
नई दिल्ली (साई)। सुरसा के मुंह के
मानिंद बढ़ती मंहगाई की मार और अधिक झेलनी पड़ सकती है देश की रियाया को। जी हां
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने चीनी को नियंत्रण मुक्त करने का फैसला
किया है। नई दिल्ली में समिति की बैठक के बाद खाद्य मंत्री के.वी. थॉमस ने बताया
कि चीनी मिलों पर लेवी लगाने और चीनी जारी करने की नियंत्रित व्यवस्था समाप्त कर
दी गई है।
श्री थॉमस ने कहा कि नियंत्रण हटाने के
बाद सब्सिडी का बोझ मौजूदा २७ अरब रूपये से बढ़कर ५३ अरब रूपये हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सार्वजनिक प्रणाली के
तहत सभी राज्यों को पहले की तरह ही चीनी मिलती रहेगी। राज्य अब पारदर्शी तरीके से
चीनी खरीदने को स्वतंत्र होंगे।
उधर, इस फैसले की वकालत करते हुए सूचना और
प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि इस फैसले से आम आदमी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जो निर्णय लिया गया है उससे एक बात साफ है कि सार्वजनिक वितरण
प्रणाली में जो चीनी मुहैया करवाई जाती है उसके दाम में बिल्कुल भी कोई बढ़ोत्तरी
नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें