कर्नाटक में एक्जिट पोल पर प्रतिबंध
(प्रदीप चौहान)
नई दिल्ली (साई)। चुनाव आयोग ने कर्नाटक
में विधानसभा चुनावों के दौरान किसी भी तरह के चुनावी पूर्वानुमान यानि एक्जिट पोल
के प्रकाशन और प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग ने पांच मई को होने
वाले चुनाव से ४८ घंटे पहले के समय के दौरान इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी तरह
की चुनावी सामग्री के प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी
ऑफ इंडिया को बताया कि इसमें किसी भी तरह के ओपिनियन पोल या चुनावी सर्वेक्षण
शामिल हैं। कर्नाटक में २२४ सदस्यों वाली विधानसभा को चुनने के लिये पांच मई को
चुनाव हो रहे हैं और वोटों की गिनती आठ मई को होगी। वर्तमान कर्नाटक विधानसभा का
कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें