सोशल मीडिया में सिवनी विधायक की तलाश
आरंभ
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सोशल मीडिया इन दिनों सर
चढ़कर बोल रहा है। सिवनी में भी इसका जादू देखने को मिल रहा है। सोशल नेटवर्किंग
वेब साईट फेसबुक पर अब सिवनी के विधायक को खोजना आरंभ कर दिया गया है। अब तक
विधायक और सांसदों के कामकाज की भी फेसबुक पर समीक्षा होना आरंभ हो जाए तो किसी को
आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छः कंडिकाओं
से युक्त एक जानकारी फेसबुक पर सिवनी के युवा ना केवल जमकर शेयर कर रहे हैं, वरन् इसमें कंमेंट्स की तादाद भी
बहुतायत में है। सिवनी के विधायक को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं और सुझाव भी
मांगे जा रहे हैं।
फेसबुक पर पड़े एक स्टेटस में सिवनी
विधानसभा कि टिकट भाजपा से किसे दिया जाना चाहिए जो कम से कम निम्न योग्यताएं लिए
हुए हो
1. ईमानदार
2. दिलेर
3. अधिकारियों पर नकेल कसने में सक्षम, जरुतर पढ़ने पर अधिकारियों की एैसी तैसी
करने मे सक्षम
4. चमचों से घिरा न रहे
5. लोगों से आसानी से मिलने जुलने वाला
6. अन्य योग्यताएं अन्य लोग बताएं एवं नाम
भी सुझाएं
इसको देखकर जिले भर में मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ज्ञातव्य है
कि सोशल मीडिया की ताकत को अब नकारा नहीं जा सकता है। मीडिया को भले ही विज्ञापनों
के माध्यम से मैनेज करने और पेड न्यूज की खबरें आम हो रही हों पर देश भर में सोशल
मीडिया की क्रांति से सभी वाकिफ हैं। यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन
सिंह और मध्य प्रदेश के अनेक जिलों के जनसंपर्क कार्यालय भी जारी होने वाले
समाचारों को फेसबुक पर फेसबुक शेयर करते नजर आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें