गोंगपा ने रोका
दरबार का रास्ता!
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। दबे
पांव जिला मुख्यालय सिवनी को छोड़कर ग्रामीण अंचलों में चुनाव की बिसात बिछा रहे
पेशे से अधिवक्ता,
राय पेट्रोलियम के संचालक, लखनादौन मस्जिद के
सरपरस्त, शराब के
करोबारी रहे एवं लखनादौन नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश राय उर्फ मुनमुन का
रास्ता गोंगपा ने रोक ही दिया।
आगामी विधानसभा
चुनाव 2013 में सिवनी
विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिये इच्छुक, अपने आप को लखनादौन का विकास पुरूष और
गांव-गांव पहुंचकर पहचान बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने के संबंध में, मार्गदर्शन मांगने
वाले तथा अपने मित्र यारों में दरबार के नाम से प्रसिद्ध दिनेश राय मुनमुन को 4 जुलाई 2013 को छपारा ब्लॉक के
ग्राम खैरमटाकोल में बनी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रोको, टोको, ठोको समिति
खैरमटाकोल के सदस्यों में भगवानदास धुर्वे, हृदयराम धुर्वे, किसनलाल बरकड़े, रामकृष्ण उईके, बबन सिंह मर्सकोले, रहार सिंह मर्सकोले, प्रकाश भलावी, राजकुमार भलावी, घनश्याम तेकाम, समन सिंह उईके, कोमल परते, रामस्वरूप तेकाम, शिव प्रसाद
मर्सकोले, अघन सिंह
उईके, बालचंद
धुर्वे सहित अनेकों ग्रामवासियों ने बहिष्कार कर ग्राम से वापस कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते
हुये गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छपारा ब्लॉक अध्यक्ष सदम सिंह बरकड़े ने बताया कि 4 जुलाई 2013 को, पूर्व नगर पंचायत
अध्यक्ष दिनेश मुनमुन राय, छपारा ब्लॉक में सिवनी विधानसभा के ग्राम खैरमटाकोल में भी
पहुंचे थे। वहां पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा बनाई गई रोको, टोको, ठोको समिति ने, ग्राम में प्रवेश
के पूर्व ही गांव से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
गोंडवाना गणतंत्र
पार्टी द्वारा बनाई गई रोको, टोको, ठोको समिति ने यह निर्णय भी लिया है कि
आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, भाजपा के नेताओं का
भी बहिष्कार किया जावेगा। इसके लिये प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में ग्राम स्तर
पर ग्रामीण जनता ने रोको, टोको, ठोको समिति के माध्यम से प्रश्नों की सूची तैयार करके रखा है, जिन्हें विधानसभा
चुनाव के पूर्व बैनरों में ग्रामीणों के द्वारा प्रश्नों को लिखकर ग्राम के प्रवेश
द्वारों मंें लगाया जायेगा और उन प्रश्नों का सही जवाब देने वालों को ही एवं साथ
में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के द्वारा शपथ पत्र देने वालों को ही
प्रवेश करने दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें