शनिवार, 6 जुलाई 2013

पूरी निष्ठा एवं टीम भावना से करें चुनावी कार्यो का निष्पादन - कलेक्टर

पूरी निष्ठा एवं टीम भावना से करें चुनावी कार्यो का निष्पादन - कलेक्टर

(पीयूष भार्गव)

सिवनी (साई)। लोकतंत्र में चुनाव एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है और इसके सुचारू संचालन के लिये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है। यह कार्य पूरी निष्ठा एवं टीम भावना के साथ ही बेहतर तरीके से संपादित किया जा सकता है।
राजस्व एवं पुलिस अधिकारी निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुरूप अपनी कर्मठता एवं समर्पण से उन्हें सौंपे गये सभी दायित्वों का निर्वहन कर निर्बाध रूप से समस्त चुनावी प्रक्रियायें संपन्न करायें। यह हिदायत आज यहां चुनावी तैयारियों के संबंध में आयोजित जिले के समस्त राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भरत यादव ने दी।
आपने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारीगण जिलें में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिये पूरी गंभीरता और निष्पक्षतापूर्वक कार्यवाही करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक मिथिलेष शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.बी.प्रजापति, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका दास, जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, एस.डी.ओ.पी., तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और निर्वाचन कार्यो के परिप्रेक्ष्य में बनाये गये नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की पूर्व तैयारियां अभी से करें
बैठक में कलेक्टर भरत यादव ने सर्वप्रथम कानून एवं पुलिस व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुये पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये पूर्व तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दें। थाना प्रभारी यह देखें कि किसी भी मतदाता को वोट करने से रोका न जाये या किसी के द्वारा उसे मतदान करने से हतोत्साहित न किया जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और यथावश्यकतानुसार ऐसे तत्वों पर दण्डात्मक कार्यवाही भी करें।
उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से मदिरा के निर्माण एवं विक्रय पर सख्ती से अंकुश लगाये और ऐसे मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन लें, जहां पहले कभी चुनाव के दौरान किसी प्रकार का डिस्टरबेन्स हुआ हो। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी आदिवासी बाहुल्य, वनाचंलों एवं रिमोट एरियाज में मतदाताओं को मतदान करने की जागरूकता के विशेष प्रयास करें। अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव के दौरान लगने वाले अनुमानित सुरक्षाबल का आंकलन कर मांगपत्र तत्पर्तापूर्वक भेज दें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान क्षेत्रों का चिन्हाकंन कर लें और ऐसे मतदान केन्द्रों में वांछित बल का अनुमान विशेष ध्यान देकर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दें।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि इस चुनाव के दौरान पेडन्यूज पर नियंत्रण के लिये जिलास्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग समिति गठित की गई है। अपने स्तर पर राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी भी दें। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान सेक्टर ऑफिसर एवं माईक्रोआब्जर्वर भी नियुक्त किये जायेगंे।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्यो में लगने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बेसिक ट्रेनिंग दी जायेगी। यहां तक कि वीडियोग्राफर्स और पुलिसकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चुनाव के परिप्रेक्ष्य में राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पूरी गंभीरतापूर्वक आवश्यक कार्यवाहियॉं करने, असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करने और पूरी तरह से निष्पक्ष रहने और अपने व्यवहार से ऐसा दिखने की भी हिदायत दी।

बेहतर समन्वय से काम करें
बैठक में पुलिस अधीक्षक मिथिलेष शुक्ला ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना प्रभारियों में एक्शन प्लान तैयार किये हैं। सभी को आवश्यकतानुसार सुरक्षाबल उपलब्ध कराये जायंेगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी राजस्व अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें और टीम भावना से अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।
उन्होंने कहा कि सिवनी जिले के चार थाना क्षेत्र बालाघाट, मण्डला, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर जिलों और महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले की सीमा से लगे हुये है। उन्होंने इन थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को निर्देषित किया कि वे दूसरे जिलों के संबंधित थानाप्रभारियों से चर्चा कर असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिये सख्त कार्यवाहियॉं करें। पुलिस अधीक्षक ने बीते चुनाव दौरान डिस्टरबेंस वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश भी थाना प्रभारियों को दिये।

कर्मी अपना नाम 31 तक दर्ज कराएं वोटर लिस्ट में
बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने जिले में पदस्थ सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वयं का और अपने सभी अधिनस्थों का नाम हर हाल में 31 जुलाई तक स्थानीय मतदाता सूची में अनिवार्यतः दर्ज करा लें। उन्होंने कहा कि आयोग के आदेशानुसार चुनाव में लगने वाले प्रत्येक शासकीय सेवक को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।

राजनैतिक दलों के साथ बैठकें कर लें
बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, एस.डी.ओ.पी., तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने स्तर पर राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लें और बैठक का कार्यवाही विवरण भी जारी करें। उन्हें इस चुनाव के दौरान किये जाने वाले नवाचारों जैसे पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिये जिलास्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी का गठन, प्रत्याशी के व्यय पर नजर रखने के लिये वित्तीय पर्यवेक्षक, कानून व्यवस्था की निगरानी के लिये पुलिस पर्यवेक्षक की नियुक्ति व अन्य नये-नये प्रावधानों की जानकारी अनिर्वायतः दें।
उन्होंने कहा कि रिटर्निंग आफिसर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये बूथ लेवल पर मतदाता जागरूकता अभियान चलायें। स्वीप प्लान, कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लें, वलनेरेबिलिटी मैपिंग कर लें, संवेदनशील और अतिसंवेदशील मतदाता केन्द्रों का चिन्हाकंन बैगग्राउंड की स्टडी भी कर लें। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के वोटर आई डी कार्ड में फोटों नहीं है उन्हें फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड जारी करें।

मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी होगी
बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी ताकि मतदान केन्द्र में चल रही गतिविधियों पर निर्वाचन आयोग नजर रख सके।

बैठक के अंत में कलेक्टर श्री यादव ने सभी अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत दी।

कोई टिप्पणी नहीं: