डॉ.गर्ग ने फिर
चमकाया कर्मचारियों को!
(प्रवीण सोनी)
लखनादौन (साई)।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.एस.डी.गर्ग ने एक बार फिर अपने खिलाफ शिकायतों के चलते
कर्मचारियों पर दबाव बनाया गया। आज लखनादौन प्रवास पर आए डॉ.गर्ग से मिलने के
उपरांत कर्मचारी सहमे सहमे से ही दिखाई दिए।
आयुष कार्यालय के
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आज जिला आयुष अधिकारी डॉ.सतीश
चन्द गर्ग लखनादौन आए। लखनादौन आगमन के उपरांत उन्होंने आयुष विभाग के कर्मचारियों
की तबियत से खैर ली। डरे सहमे कर्मचारियों पर उन्होंने दबाव बनाया कि वे अपनी
शिकायत वापस लें। सूत्रों की मानें तो डरे सहमे आधा दर्जन कर्मचारियों से भी
डॉ.गर्ग ने बलात अपने पक्ष में कुछ इबारत लिखवाकर दस्तखत करवा लिए।
ज्ञातव्य है कि
डॉ.एस.डी.गर्ग की अनेक शिकायतें आज भी लंबित हैं। उनकी शिकायतों की जांच जिला स्तर
पर और लखनादौन स्तर पर भी की जा रही है। लखनादौन की अनुविभागीय दण्डाधिकारी लता
पाठक के कार्यालय में उनकी शिकायत लंबित है, जिसमें गंभीर अनियमितताओं के आरोप हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें