किसानों के
हितसंवर्धन के लिए कलेक्टर हुए संजीदा
(जितेश अवधवाल)
सिवनी (साई)।
कलेक्टर श्री यादव ने जिले के कृषकों को अगामी खरीफ एवं रवी की फसलों में उत्तम
गुणवत्ता के कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक
औषधि की कालाबाजारी एवं अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु निम्नानुसार विशेष
उड़नदस्ता दल/समिति का गठन किया गया है।
यह उड़न दस्ता
समय-समय पर अभियान चलाकर कृषि आदान वितरण संस्थान/निजी विक्रेताओं की संघन जांच
एवं निरीक्षण करेंगे तथा बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक दवाईयों के अवैध व्यापार
पर अंकुश लगा कर उन प्रतिष्ठानों/दुकानों के संचालकों पर कार्यवाही करेंगे। साथ ही
समिति द्वारा आदान सामग्री के नमूने लेेकर परीक्षण हेतु गुण नियंत्रण प्रयोगशाला
में भेजे जायेगें।
इस दल/समिति के दल
प्रभारी- अनुविभागीय दण्डाधिकारी (संबंधित उप संभाग) संबंधित विकासखण्ड होगें, वहीं सदस्य के रूप
में सहायक संचालक,
कृषि (उपसंचालक के प्रतिनिधि) विकासखण्ड-सिवनी, अनुविभागीय कृषि
अधिकारी एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशी निरीक्षक
विकासखण्ड सिवनी/लखनादौन, व.कृ.वि.अ. एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशी निरीक्षक
विकासखण्ड सिवनी, व.कृ.वि.अ.
एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशी निरीक्षक
विकासखण्ड-बरघाट, व.कृ.वि.अ.
एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशी निरीक्षक
विकासखण्ड- केवलारी,
व.कृ.वि.अ. एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशी निरीक्षक
विकासखण्ड -कुरई, व.कृ.वि.अ.
एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशी निरीक्षक
विकासखण्ड-छपारा, व.कृ.वि.अ.
एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशी निरीक्षक
विकासखण्ड-लखनादौन,
व.कृ.वि.अ. एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशी निरीक्षक
विकासखण्ड-घंसौर एवं व.कृ.वि.अ. एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशी निरीक्षक
विकासखण्ड -धनौरा होगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें