दिनेश राय ने दिखाई
दबंगई, भाजपा
मण्डल अध्यक्ष को दो घंटे रोके रखा लखनादौन पुलिस ने!
भाजपा के रवैए से
टूट रहा कार्यकर्ताओं का मनोबल, दिनेश राय से डरी लगती है भाजपा
(अखिलेश दुबे/अय्यूब कुरैशी)
लखनादौन/सिवनी
(साई)। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, शराब व्यवसाई रहे, लखनादौन मस्ज़िद के
सरपरस्त (जबकि शराब इस्लाम में हराम है), राय पेट्रोलियम के संचालक, लखनादौन बार
एसोसिएशन के अध्यक्ष (जबकि एडव्होकेट एक्ट के तहत अधिवक्ता कोई अन्य व्यवसाय नहीं
कर सकता है), दिनेश राय
मुनमुन ने आज नगर पंचायत के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष
नरेश सेन को न केवल भला बुरा कहा वरन् दिनेश राय के इशारे पर लखनादौन पुलिस द्वारा
नरेश सेन को लगभग दो घंटे तक कोतवाली थाने में बिठाए रखा गया। उक्ताशय की बात
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के कार्यालय में आए नरेश सेन ने बताई।
अपनी व्यथा बताते
हुए नरेश सेन ने कहा कि आज सुबह जब वे अपनी वार्ड क्रमांक दस की पार्षद पत्नि
श्रीमती प्रीतिबाला सेन के साथ नगर परिषद् के द्वारा जारी विज्ञापन, जिसमें दिनेश राय
की फोटो भी थी पर आपत्ति जताने परिषद् कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद सीएमओ
राधेश्याम चौधरी ने उन्हें बुरी तरह फटकार दिया। नरेश सेन ने बताया कि एक आवेदन
उनकी पार्षद पत्नि ने थाना प्रभारी, लखनादौन को भी दिया है।
मेरी फोटो न छापें:
श्रीमती सेन
थाना प्रभारी
लखनादौन को दिए आवेदन में पार्षद श्रीमती प्रीतिबाला सेन ने कहा है कि आज जबलपुर
से प्रकाशित एक समाचार पत्र में उनकी फोटो के साथ एक निजी कार्यक्रम का ब्यौरा छपा
है, जिसमें नगर
परिषद् के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का सौजन्य प्रकाशित हुआ है। आवेदन में
उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा पूर्व में लिखित रूप में यह सूचना दी गई थी कि नगर
परिषद् के कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार एवं विज्ञापनों में बाहरी व्यक्ति के साथ
उनकी फोटो प्रकाशित न की जाए।
हरिजन थाने में कर
दूंगा केस: चौधरी
अपने आवेदन में
पार्षद श्रीमती प्रीतिबाला सेन ने आगे कहा है कि वे अपने पति के साथ जब शिकायत
करने सीएमओ राधेश्याम चौधरी के पास गईं तब सीएमओ राधेश्याम चौधरी ने उन्हें न केवल
गंदी गंदी गालियां दी वरन् यह भी कहा कि वे हरिजन जाति के हैं और हरिजन थाने में
केस कर देंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड की समस्याओं को लेकर भी सीएमओ चौधरी उन्हें
परिषद् में बोलने भी नहीं देते हैं और उनके द्वारा चाही गई जानकारियां भी उन्हें
मुहैया नहंी करवाई जाती हैं।
अगर कुछ हुआ तो
जवाबदेही सीएमओ और विज्ञापन में छपे व्यक्ति की
कलेक्टर, एसपी, आईजी, डीजीपी आदि को भेजे
गए आवेदन में श्रीमती प्रीतिबाला सेन ने कहा है कि उपरोक्त बातों की कहा सुनी के
चलते विज्ञापन में छपे अन्य व्यक्ति एवं उसके साथियों द्वारा उनके पति के उपर हमला
करने की कोशिश भी की गई। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी वहां दी गई। अगर उन
पर या उनके पति पर कोई घटना घटित होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही सीएमओ
राधेश्याम चौधरी एवं विज्ञापन में छपे अन्य व्यक्ति की होगी।
आवेदन ले लिया है
आप बैठ जाईए!
समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आए नरेश सेन ने कहा कि जब वे अपनी
पत्नि के साथ मौके से कोतवाली में अपना आवेदन लेकर गए तो वहां मौजूद पुलिस
कर्मियों ने उनसे आवेदन लेकर यह कहा कि आप अपनी पत्नि को घर भेज दीजिए और आप इधर
बैठ जाईए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें दो घंटे तक कमरे से बाहर नहीं निकलने
दिया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद एसडीओपी मौके पर आए और सीएमओ की ओर से की गई
शिकायत पर उनके बयान लिए।
क्यों इंट्रेस्ट ले
रहे हैं इतना!
आज अपरान्ह जब इस
बात की सूचना साई न्यूज को लगी तो साई न्यूज द्वारा कोतवाली लखनादौन (07690 240123) से संपर्क
करने पर उपस्थित जमुना नामक कांस्टेबल या हवलदार ने कहा कि आखिर क्या बात है आप
लोग इतना इंट्रेस्ट क्यों ले रहे हैं। जब उनसे घटना की प्रथम सूचना दर्ज हुई या
नहीं इस बारे में जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने किसी मुंशी जी को फोन पकड़ा दिया
जिन्होंने कहा कि मामले में आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है।
प्रभारी मंत्री से
हो चुकी है चर्चा: दिवाकर
इस संबंध में भाजपा
के जिलाध्यक्ष नरेश दिवाकर ने चर्चा के दौरान बताया कि इस संबंध में जिले के
प्रभारी मंत्री नाना भाउ माहोड़ से चर्चा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि भाजपा
मण्डल अध्यक्ष के साथ पुलिस का रवैया बहुत ही निंदनीय रहा है। उन्होंने कहा कि
जनता की अदालत में भाजपा के पार्षदों का समर्थन कतई नहीं है। श्री दिवाकर का कहना
था कि उन्होंने मण्डल अध्यक्ष नरेश सेन को निर्देश दिए हैं कि एक आवेदन तत्काल
एसडीओपी और एसडीएम लखनादौन को दिया जाए जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का
उल्लेख करते हुए कार्यक्रम को रात दस बजे तक संपन्न कराने की बात कही जाए। अगर रात
दस बजे के बाद भी कार्यक्रम चलता है तो इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही प्रशासन
द्वारा की जाए।
एसपी से हो गई बात:
नाना भाऊ
जिले के प्रभारी
मंत्री नाना भाऊ माहौड़ से अपरान्ह ढाई बजे जब मोबाईल पर चर्चा की गई तो उन्होंने
कहा कि एसपी सिवनी से उनकी चर्चा हो गई है। इस संबंध में जल्द ही कार्यवाही कर
एफआईआर लिखी जाएगी। जब उनसे कहा गया कि कोतवाली लखनादौन का कहना है कि एफआईआर अभी
नहीं हुई है तो लगभग झल्लाते हुए उन्होंने कहा कि एसपी से बात हो गई है एफआईआर
तत्काल हो जाएगी।
एकतरफा कार्यवाही
की पुलिस ने: शशि ठाकुर
जब इस मामले के
बारे में लखनादौन की विधायक श्रीमती शशि ठाकुर से चर्चा की गई तो उन्हांेने कहा कि
भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश दिवाकर, मण्डल अध्यक्ष नरेश सेन एवं अन्य
कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने एसपी कलेक्टर से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत
कराया है। उन्होंने कहा कि लखनादौन पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही को अंजाम दिया है।
उनका कहना था कि सीएमओ के आवेदन पर जब मण्डल अध्यक्ष नरेश सेन का बयान लिया जा
सकता है तो नरेश सेन के आवेदन पर दिनेश राय उर्फ मुनमुन को थाने क्यों नहीं बुलाया
गया।
शासन के प्रतिनिधि
रहे उपेक्षित
वहीं दूसरी ओर शासन
की ओर से मनोनीत पार्षद प्रेम जैन और मुकेश अग्रवाल को आज संपन्न होने वाले
कार्यक्रम से कोसों दूर रखा गया। मुकेश जैन ने दूरभाष पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया
को बताया कि आज जनता की अदालत के कार्यक्रम में शासन के मनोनीत पार्षदों को न तो
मान सम्मान दिया गया और ना ही उनके लिए कोई अन्य व्यवस्थाएं रखी गईं।
टूटेगा भाजपा का
कार्यकर्ता
भाजपा के वरिष्ठ
पदाधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि भाजपा के राज में अगर लखनादौन पुलिस, भाजपा के मण्डल
अध्यक्ष को ही दो घंटे बिठा सकती है, और उसके आवेदन पर दिनेश राय जैसे लोगों को
पूछताछ को बुलाने से महज इसलिए कतराती है कि वे दबंग हैं और पुलिस उनके इशारों पर
चल रही है तब इन परिस्थितियों में भाजपा के आला नेता अगर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं
तो फिर भाजपा के कार्यकर्ताओं का न केवल मनोबल टूटेगा वरन् कार्यकर्ताओं का भाजपा
से मोहभंग भी होने लगे तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें