डेंगू से फिर हुई एक महिला की मौत
(विकराल सिंह बघेल)
केवलारी (साई)। सिवनी में डेंगू जैसी
खतरनाक बीमारी से एक 22 वर्षीय विवाहिता की मौत हो जाने के बाद डेंगू से मरने
वालों का आंकड़ा 07 पहुंच गया है जो जिला प्रशासन के लिए चिंताजनक है परंतु प्रशासन
और स्वास्थ्य विभाग को इसकी कतई चिंता नहीं तभी तो सिवनी, छपारा, केवलारी क्षेत्र में डेंगू से मौत हो
जाने के बाद भी विधायक पति डॉ.योगेश्वर सिंह ठाकुर और उनकी पूरी टीम निष्क्रिय पड़ी
हुई है। 19 सितंबर को छपारा में 4थी के छात्र की मौत के बाद जानकारी मिली कि
भाटीवाड़ा निवासी 22 वर्षीय विवाहित महिला विनीता बघेल की डेंगू से नागपुर में मौत
हो गई।
बताया जाता है कि केवलारी के पास स्थित
मलारा निवासी विनीता बघेल का विवाह, सिवनी विकासखंड के भाटीवाड़ा में हुआ था।
गत दिवस विनीता को बुखार आया जिसका इलाज सिवनी में किया गया लेकिन आराम न होने से
विनीता को नागपुर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। विनीता का अंतिम संस्कार
भाटीवाड़ा में किया गया। डेंगू से एक के बाद एक मौत हो जाने के बाद भी जिला प्रशासन
और स्वास्थ्य विभाग को असर नहीं हो रहा है, तभी तो न लार्वा की पहचान की जा रही है
और न ही जांच।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें