जिला क्रिकेट संघ भंग हो चुका है, अतः कांग्रेसीकरण का प्रश्न ही नहीं
उठता: कलाम खान
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। दैनिक हिन्द गजट के 10
अक्टूबर के अंक में ‘डीसीए का हुआ कांग्रेसीकरण‘ शीर्षक से प्रकाशित समाचार पर अपनी
प्रतिक्रिया देते हुए जिला क्रिकेट एॅसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष कलाम खान ने कहा
है कि जिला क्रिकेट संघ तीन साल पहले ही भंग हो चुका है, अतः इसके कांग्रेसीकरण का अब सवाल ही
नहीं उठता है।
खेल जगत की जानी मानी हस्ती कलाम खान ने
आगे कहा कि कुछ सालों पहले जिला क्रिकेट संघ का गठन किया गया था, किन्तु तीन साल तक डीसीए की कोई बैठक का
आयोजन ही नहीं किया गया जिससे संघ के संविधान के अनुसार डीसीए स्वतः ही भंग हो गया
है।
कलाम खान ने आगे कहा कि जिला क्रिकेट
संघ जब भंग ही हो चुका है तो इसके कांग्रेसीकरण का प्रश्न ही नहीं उठता है। और अगर
ऐसा हो भी रहा है तो ऐसे राजनीतिकरण करने के प्रयासों को कतई सफल नहीं होने दिया
जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ के अस्तित्व में न होने के कारण आधिकारिक तौर पर इसकी
गतिविधि जिले में शून्य ही हैं।
जब कलाम खान से पूछा गया कि क्या प्रदेश
क्रिकेट एॅसोसिएशन के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही साथ
कांग्रेस के अन्य क्षत्रपों के स्वागत की अपील करना क्या उचित है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह किसी
भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है, और वे इसकी निंदा करते हैं।
कलाम खान ने कहा कि संघ के नवीन संगठन
के गठन के बाद मीडिया को अवश्य ही सूचित किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी
कहा कि संघ की ओर से अगर कोई विज्ञप्ति भी आती है तो पहले इसे सत्यापित अवश्य किया
जाए फिर प्रकाशित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर समाचार पत्र पर
कानूनी कार्यवाही हेतु वे स्वतंत्र होंगे। चर्चा के साथ ही उन्होंने एक विज्ञप्ति
भी हिन्द गजट को दी है, जिसमें कलाम खान के अलावा डीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व सहसचिव शरद खरे, पूर्व मुख्य चयनकर्ता जय श्रीवास्तव के
हस्ताक्षर भी हैं।
क्या टीमें अवैध रूप से भेजी गईं!
अगर डीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष कलाम खान
की बात को सच माना जाए तो पिछले तीन सालों में डीसीए के बेनर तले जो कुछ भी हुआ या
टीमें जो चयनित की गई हैं वे अवैध हैं? इस बारे में तरह तरह की चर्चांए आरंभ हो
गई हैं।
क्या भाजपाई भी थे कांग्रेस के नेताओं
के स्वागत में शामिल
वहीं दूसरी ओर यह चर्चा भी तेज हो गई है
कि गत दिवस परिवर्तन यात्रा में आए केंद्रीय मंत्री कमल नाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य
कांग्रेस के क्षत्रपों के स्वागत की अपील और स्वागत करने में भाजपा के नेता भी
शामिल थे, क्योंकि जिला क्रिकेट संघ में भाजपा के जिला स्तर के अनेक नामचीन लोगों
का समोवश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें