सिवनी में 13 सहायक मतदान केंद्र
मंजूर
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। भारत निर्वाचन आयोग ने
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 494 सहायक मतदान केन्द्र के प्रस्ताव को और
मंजूरी दी है। इसके तहत सिवनी में तेरह सहायक मतदान केंद्रों को मंजूरी दी गई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप
गोविन्द ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन सहायक मतदान केन्द्रों में मतदाता की
सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में अब तक
636 सहायक मतदान केन्द्र के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है।
मुरैना जिले में 21, ग्वालियर में 32, दतिया में 21, गुना में 6, सागर में 2, छतरपुर में 13, पन्ना में 10, सतना में 29, रीवा में 20 एवं
सीधी जिले में 14 सहायक मतदान केन्द्र के प्रस्ताव मंजूर किये गये हैं।
इसी तरह सिंगरौली जिले में 16, जबलपुर में 29, डिण्डोरी में 2, सिवनी में 13, नरसिंहपुर में 13, विदिशा में 5, भोपाल में 43, सीहोर जिले में 8, राजगढ़ में 8 और
आगर-मालवा जिले में 3 नये सहायक मतदान केन्द्र मंजूर किये गये हैं। निर्वाचन आयोग
ने बुरहानपुर जिले में 2, इंदौर में 165, उज्जैन में 11 और मंदसौर जिले में 8 सहायक मतदान केन्द्र के
प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रदेश में 53 हजार 946 मतदान केन्द्र हैं, जहाँ 29 संसदीय क्षेत्र के लिए 3 चरण में मतदान होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें