मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

एमटीएनएल की आकर्षक योजना: 21 रू.में साठ मिनिट


एमटीएनएल की आकर्षक योजना: 21 रू.में साठ मिनिट

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली। मोबाइल फोन ग्राहकों को लुभाने के लिए सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक शानदार योजना लेकर आई है। दिल्ली-मुंबई के प्री-पेड ग्राहकों को एमटीएनएल सिर्फ 21 रुपये में 60 मिनट के एसटीडी कॉल करने की सुविधा दे रही है। एसटीडी के साथ ही कंपनी की तरफ से 11 रुपये में 60 मिनट के लोकल कॉल करने की भी सुविधा दी गई है। कंपनी के इन दोनों लुभावने वॉउचर के साथ सिर्फ एक दिन की ही समय सीमा दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: