तकनीकि महाविद्यालयों में भी होंगे छात्रसंघ चुनाव
(अंशुल गुप्ता)
भोपाल। मध्य प्रदेश के तकनीकि शिक्षण संस्थानों में भी अब प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। निजी इंजीनियरिंग कालेज को इसकी जद में रखा गया है अथवा नहीं इस बारे में अभी कुहासा बरकरार ही है। इस आशय की घोषणा तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने राजधानी के एसवी पॉलीटेक्निक में आयोजित एल्युमिनी मीट में की।
प्रदेश के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी छात्र संघ चुनाव होंगे। प्रदेश में 223 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं जिनमें दस लाख से भी ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। गौरतलब है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में भी करीब दस साल बाद इसी साल से प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होना शुरू हुए हैं।
महाविद्यालयों में प्रत्यक्ष चुनाव के दरम्यान होने वाली हिंसा और पैसे के दुरूपयोग को देखकर सरकार ने पूर्व में इस तरह के चुनावों को बंद करवाकर मेरिट के आधार पर चुनावों के द्वारा छात्रसंघ का गठन किया जाता था। इस की प्रक्रिया में होनहार छात्रों को आगे आने का मौका अवश्य ही मिलता था किन्तु छात्रसंघ की जवाबदारी उसकी पढ़ाई में आड़े आती थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें