चुनावों की तिथियों पर मुख्यमंत्री ने जताई असहमति
(प्रियंका ठाकुर)
देहरादून (साई)। मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खण्डूड़ी ने कहा है कि जनवरी में राज्य के अनेक विधानसभा क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और कड़ाके की सर्दी के कारण तीस जनवरी को घोषित मतदान पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। उन्होंने मौसम का हवाला देते हुए कहा है कि इससे मतदान प्रतिषत में कमी की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर भी चुनाव करवाने पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने एक बयान में फरवरी के दूसरे पखवाड़े को मतदान के लिए अनुकूल मौसम बताया है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर जनवरी माह में राज्य के करीब एक दर्जन विधानसभाई क्षेत्रों में कई स्थान बर्फ से ढके रहते है और सर्दी के कारण जनवरी माह में राज्य मंे कभी भी मतदान नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब नई सरकार गठन के लिए मार्च का समय है तो ऐसी दषा में फरवरी आखिर में ही मतदान की तिथियां तय होनी चाहिए थी। श्री खण्डूड़ी ने तीस जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस का हवाला देते हुए मतदान की तिथि घोषित किए जाने पर आष्चर्य व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें