सोमवार, 9 जनवरी 2012

यूपी निर्वाचन कार्यक्रम में फेरबदल


यूपी निर्वाचन कार्यक्रम में फेरबदल

(डॉ.प्रतीक खरे)

नई दिल्ली (साई)। निर्वाचन अयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान कार्यक्रम में फेरबदल किया है।  आयोग ने बताया कि नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी और पहले चरण के मतदान की अधिसूचना कल जारी नहीं की जाएगी। यह फैसला बारावफात की तारीख पर अनिश्चितता के कारण किया गया है।
निर्वाचन आयोग के हाल की लखनऊ में हुई समीक्षा बैठकों के दौरान  कानून व्यवस्था से जुड़ी ईकाइयों और जिला निर्वाचन अधिकारियों ने इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने यह भी आशंका जाहिर की थी कि बारावफात के कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से लोगों के मतदान में शामिल नहीं होने की आशंका बनी रहेगी।
राज्य के पश्चिमी और तराई क्षेत्र के दस जिलों के साठ विधानसभा क्षेत्रों में चार फरवरी को प्रथम चरण में मतदान होना था। राज्य में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तीन लाख से अधिक शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए निर्वाचन अधिकारियों ने साढ़े चार सौ से अधिक प्राथमिकी दर्ज करायी है। अभी तक तीन हजार से अधिक संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: