जल्द आरंभ होगा एम्स: हुड्डा
(अनेशा वर्मा)
चंडीगढ़ (साई)। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा है कि बाढसा में बनने वाले एम्स में ओ पी डी सेवाएॅं षीघ्र षुरू होगी जिसका इस इलाके को बड़ा फायदा होगा। सांसद श्री हुडडा ने बताया कि उन्होने इस बारे में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी और श्री आजाद ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
सांसद श्री हुडडा, आज झज्जर में षिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि मौजूदा वर्ष में देषभर में 10 रेवले पुल मंजूर हुए है जिसमंे से प्रदेष में चार रेलवे पुल बनाए जाएॅंगे। उन्होने कहा कि दिल्ली से लुधियाना तक षताब्दी एक्सप्रेस तथा लाखन माजरा में रेलवे स्टंेषन को भी मंजूरी मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें