मंगलवार, 10 जनवरी 2012

रामचरित मानस प्रवचन संपन्न


रामचरित मानस प्रवचन संपन्न

(साई ब्यूरो)

पोर्ट ब्लेयर (साई)। पोर्ट ब्लेयर के राधाकृष्ण मंदिर जंगलीघाट में आयोजित सप्ताहव्यापी राम चरित्र मानस प्रवचन कल सम्पन्न हो गया। वृृंदावन से पधारे मानस हंस पंडित राम ज्ञान पाण्डेय ने पूरे सप्ताह राम चरित्र मानस का सूक्ष्म विश्लेषण प्रस्तुत किया। प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए उपस्थित हुए।
समापन अवसर पर भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। धर्म जागरण समिति की ओर से आयोजित मानस कथा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को आध्यत्मिक जीवन शैली के प्रति जागरूक बनाना है। समिति के अध्यक्ष श्री हरि नारायण अरोड़ा से घोषणा की कि अगले वर्ष भी राम कथा प्रवचन का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: