ग्यारहवां ऑटो एक्सपो आज से
(अमेय)
नई दिल्ली (साई)। नई दिल्ली में आज से ग्यारहवां ऑटो एक्सपो शुरू हो रहा है। बताया जाता है कि हर दो साल पर आयोजित इस ऑटो प्रदर्शनी में कई नई कारें पेश की जाएंगी। ऑटो एक्सपो के नवीनतम संस्करण में तकरीबन ५० अंतर्राष्ट्रीय वाहन निर्माता अपने आधुनिकतम वाहनों का प्रदर्शन करेंगे।
एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में २४ भारतीय और आठ अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियां हर उपभोक्ता की जेब के लिए नये-नये डिजाईनों की कारें दिखायेंगे। इसके अलावा आठ भारतीय कम्पनियां अपने दो पहिये वाहन भी दर्शकों के नज$रे इनायत के लिए पेश करेंगी। आम दर्शकों के लिए ये प्रदर्शनी शनिवार से बुधवार तक खुली रहेगी।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें