अलका सिरोही ने यीपीएससी मेम्बर का प्रभार संभाला
(विपिन सिंह राजपूत)
नई दिल्ली (साई)। श्रीमती अलका सिरोही ने आज संा लोक सेवा आयोग की सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्रीमती सिरोही भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश काडर के 1974 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधीन कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की सचिव और भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक विभाग की सचिव के रूप में सेवा की।
इससे पहले वह उसी मंत्रालय में विशेष सचिव और अपर सचिव थीं तथा उन्होंने योजना आयोग की प्रधान सलाहकार के पद पर भी काम किया है। अपने राज्य के काडर में श्रीमती सिरोही ने कृषि सहकारिता, महिला और बाल विकास और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया। श्रीमती सिरोही पश्चिमी इतिहास विषय में स्नातकोत्तर हैं और प्रबंधन तथा धारणीय विकास के मुद्दे पर प्रशिक्षित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें