सीबीआई ने आंध्र के अफसरों के खिलाफ आरोप पत्र किया दाखिल
(यशवंत श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हैदराबाद की एक आलीशान बस्ती में जमीन सौंपने और विला तथा अपार्टमेंट की बिक्री में कथित अनियमितताओं से संबद्ध मामले में आंध्र प्रदेश के गृह सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बी पी आचार्य सहित सात व्यक्तियों तथा पांच कंपनियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
सी बी आई की प्रवक्ता धारिणी मिश्र ने नई दिल्ली में बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए विला और प्लॉट बढ़े हुए दामों पर बेचने में निजी रियल स्टेट कंपनियों कीे मदद की। यह आरोप पत्र हैदराबाद में सी बी आई की विशेष अदालत में भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें