गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

सीनियर सिटीजन्स की परिषद का गठन


सीनियर सिटीजन्स की परिषद का गठन

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। सरकार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक परिषद के गठन का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल इस परिषद के गठन को मंजूरी दे दी। यह परिषद वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से सम्बन्धित मामलों पर केन्द्र और राज्य सरकारों को सलाह देगी।
ये वरिष्ठ नागरिकों की शारीरिक और वित्तीय सुरक्षा के लिए नीतियां और कार्यक्रम तैयार करने का सुझाव भी देगी। नई दिल्ली में जारी विज्ञप्ति के अनुसार परिषद में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री सहित बीस सदस्य होंगे। इनमें संसद के दोनों सदनों के सबसे वरिष्ठ सदस्यों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: