आदर्श सोसायटी मामले में धरपकड़ आरंभ
(ब्यूरो)
नई दिल्ली। सीबीआई ने करोड़ों रुपये के आदर्श हाऊसिंग सोसायटी घोटाले में धर पकड़ आरंभ कर दी है। आदर्श सोसायटी के चीफ प्रमोटर आर.सी. ठाकुर, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर और सेना के एस्टेट अधिकारी एम.एम. वांचू, महाराष्ट्र शहरी विकास विभाग के पूर्व उपसचिव पी.वी. देशमुख और कांग्रेस के पूर्व विधान परिषद् सदस्य कन्हैयालाल गिडवानी सहित चार लोगों को आज सुबह गिरतार किया गया। इन चारों को कल सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
इस मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल एफआईआर के अनुसार गिरतार किए गए पी.वी. देशमुख, आर.पी. ठाकुर और एम.एम. वांचू ने महाराष्ट्र सरकार और रक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर आदर्श सोसायटी के लिए अवैध तरीके से जमीन प्राप्त की। वहीं गिरवानी पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने राजनैतिक प्रभाव से आदर्श सोसायटी की फाइलें मंजूर करवा ली और बदले में राज्य सरकार के अधिकारियों को आदर्श सोसायटी में लैट दिलवायें। पिछले हते इस मामले की जांच धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए। उच्च न्यायालय ने सीबीआई को ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें