पीएम ने गरीबों की संख्या के लिए गठित किया समूह
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश में ग़रीबों की संख्या के आकलन के वास्ते नई प्रणाली तैयार करने के लिए एक नया समूह गठित किया गया है। प्रधानमंत्री ने ग़रीबी से संबंधित अनुमानों के आकलन के लिए बहुस्तरीय दृष्टिकोण का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सामाजिक-आर्थिक और जातिगत गणना की जा रही है, जिससे नये आंकड़े हासिल किये जा सकेंगे।
योजना आयोग के अनुमानों के अनुसार, ग़रीबी के अनुपात में कमी आई है। ये अनुमान शहरी क्षेत्रों में २८ रुपये ६५ पैसे और ग्रामीण क्षेत्रों में २२ रुपये ४२ पैसे प्रति दिन, प्रति व्यक्ति उपभोग पर आधारित है। कल नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में योजना राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने भी कहा कि सरकार मौजूदा वास्तविकताओं के आधार पर ग़रीबी से संबंधित अनुमान- प्रणाली की समीक्षा करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें