शुक्रवार, 23 मार्च 2012

देश के नौ हजार पुस्तकालय जुडेंगे डिजीटल तकनीक से


देश के नौ हजार पुस्तकालय जुडेंगे डिजीटल तकनीक से

(विपिन सिंह राजपूत)

नई दिल्ली (साई)। देश भर में करीब नौ हजार पुस्तकालयों को आधुनिक बनाकर डिजिटल तकनीक से जोड़ा जाएगा ताकि पाठकों को सभी पुस्तकें और सूचना आसानी से सुलभ हो सकें। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कल नई दिल्ली में एक समारोह में बताया कि राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन के अंतर्गत अगले तीन वर्ष में देश के विभिन्न शहरों, कस्बों और गांवों के पुस्तकालयों को जोड़ने की योजना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मिशन सिर्फ सरकार के प्रयासों से पूरा नहीं हो सकता, इसलिए समुदाय, निजी क्षेत्र और गैर सरकारी संगठनों के पास उपलब्ध साधनों का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मिशन में सार्वजनिक पुस्तकालय व्यवस्था सुधारने पर जोर रहेगा। खासतौर पर उन राज्यों पर ध्यान दिया जाएगा, जहां पुस्तकालयों का विकास कम हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: