रविवार, 15 अप्रैल 2012

488 करोड़ से संवरेंगी यूपी की सड़कें


488 करोड़ से संवरेंगी यूपी की सड़कें
लखनऊ (साई)। राज्य सरकार ने प्रदेश में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए चार सौ अट्ठासी करोड़ रूपये के प्रस्ताव स्वीकृत किए हैं। यह धनराशि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम चार महीने के लिए है। इसमें इकत्तीस मार्च तक स्वीकृत चल रहे कार्यों को है। इसमें इकत्तीस मार्च तक स्वीकृत चल रहे कार्यों को पूरा पूरा करने के लिए एक सौ  करने के लिए एक सौ बाइस करोड़ रूपये भी शामिल हैं।
प्रदेष के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में कल हुई राज्य सड़क निधि की बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री यादव ने कहा कि विषेश अभियान चलाकर सड़कों के गड्ढों को समाप्त किया जाय और  न चलाकर सड़कों के गड्ढों को समाप्त किया जाय और गुणवत्ता में कोई कमी न रखी जाय।

कोई टिप्पणी नहीं: