रविवार, 15 अप्रैल 2012


एमपी को चार अरब देंगे नाथ
पिपरिया (साई)। मध्यप्रदेश के नगरों में प्रस्तावित और वर्तमान में चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं के लिए 4 अरब रुपए से अधिक की राशि जल्दी ही जारी करवाई जाएगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कल होशंगाबाद जिले के पिपरिया प्रवास के दौरान प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री बाबूलाल गौर को ये आश्वासन दिया।
श्री गौर ने उनसे आग्रह किया था कि जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन योजना के तहत भोपाल नगर निगम को करीब सवा करोड़ रुपए और बीआरटीएस रिवर साइड कारीडोर योजना के तहत इंदौर को 22 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जल्दी ही आवंटित की जानी चाहिए।
उन्होंने छोटे और मध्यम कस्बों के लिए केंद्र सरकार द्वारा पिछड़ा क्षेत्र विकास योजना के तहत राज्य की 22 योजनाओं की दूसरी किश्त के रूप में पौने दो करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी करने के साथ ही लंबित 17 योजनाओं में रियायत की मांग भी की। श्री गौर ने जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के तहत प्रदेश के नगरों में विकास कार्यों के लिए विश्वस्तर के विशेषज्ञों की सेवा उपलब्ध कराने का भी केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं: