रविवार, 15 अप्रैल 2012

विदेश मंत्री आबू धाबी पहुंचे


विदेश मंत्री आबू धाबी पहुंचे
(प्रियंका श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा कल रात संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी पहुंचे। श्री कृष्णा तीन दिन के दौरे पर गए हैं और वहां संयुक्त अरब अमिरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला जायद अल नाह्घ्यान के साथ भारत यू ए ई संयुक्त आयोग के दसवें अधिवेशन की अध्यक्षता करेंगे। एक रिपोर्ट
गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा का संयुक्त अरब अमारात का दौरा एक ऐसे समय हो रहा है जब दोनों देशों के रिश्तों में गर्माहट आ रही है। सन्घ् २०१०-११ में ६७ बिलियन डालर के कारोबार के साथ भारत संयुक्त अरब अमारात का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी देश है।
माना जा रहा है कि इससे संयुक्त आयोग की बैठक में दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को नया आयाम मिलने के आसार है। दोनों देश दोहरे कराधान से बचने के समझौते पर भी दश्तखत करेंगे। रविवार की शाम को उनके सम्मान में आबु धाबी में प्रवासी भारतीयों के साथ मुलाकात के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विदेश मंत्री का संयुक्त अरब अमारात का दौरा दोनों देशों के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की नीति का हिस्सा है।

कोई टिप्पणी नहीं: