स्कूल-समय परिवर्तन
(आंचल झा)
रायपुर (साई)। राज्य सरकार ने इस महीने की सोलह तारीख से तीस तारीख तक स्कूलों में अध्यापन कार्य सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक करने के निर्देश दिए हैं। तेज गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने बच्चों की सुविधा के लिए चालू शिक्षा सत्र में स्कूलों के समय में यह परिवर्तन किया है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी यह आदेश राज्य की सभी शासकीय शालाओं और अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों सहित सभी निजी शालाओं पर भी लागू किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों द्वारा सतत और समग्र मूल्यांकन तथा हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों की परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य पहले की तरह किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालय के समय परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए बच्चों के स्कूल छोड़ने के पहले मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें