घाटी में बढ़े पर्यटक
(विनोद नेगी)
जम्मू (साई)। कश्मीर घाटी में बंसत के आगमन के साथ पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। हमारे श्रीनगर संवाददाता ने खबर दी है कि घाटी में बंसत के मौसम में विश्व प्रसिद्ध डल झील से सटा ट्यूलिप गार्डन घरेलू और विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
घाटी का आलम यह है कि बसंत के आगमन पर चारों तरफ सब्सा उगाने और पेड़-पौधों पर शगूफे खिल जाने के साथ ही कश्मीर घाटी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। पर्यटन से जुड़े होटल और हाउस बोट वाले और अन्य लोग खासे उत्साहित हैं और वो दुकानों, शिकारों और होटलों को सजा-संवरा रहे हैं।
उधर, विश्वप्रसिद्ध डल झील के निकट गुलेलाला बाब जोबन पर है। हाल के वर्षों में इस मौसम में देशी और विदेशी पर्यटकों की अच्छी संख्या गुलेलाला बाग के आकर्षण के कारण घाटी आने लगी है जिससे पर्यटन के अच्छे सीजन का उत्साहजनक आरंभ हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें