अपहृत सुरक्षित छूटेंगे
(प्रतिभा सिंह)
भुवनेश्वर (साई)। ओडिशा में सरकार और इटली के नागरिक के अपहरणकर्ताओं के मध्यस्थों के बीच गतिरोध कल समाप्त हो गया। राज्य के गृह सचिव यू एन बेहरा ने बताया कि कई दौर की चर्चा के बाद दोनों मध्यस्थों ने सूचित किया है कि माओवादी इटली के दूसरे नागरिक को सुरक्षित छोड़ देंगे।
दोनों पक्षों ने संयुक्त बयान में कहा है कि राज्य सरकार अपहरणकर्ताओं की मांग के अनुसार छह कैदियों में से पांच को रिहा करने पर सहमत हो गई है।इस बीच, विधायक झिना हिकाका के अपहरणकर्ताओं ने सरकार से पहले के आठ कैदियों के अलावा पांच और को रिहा करने को कहा है। उन्होंने रिहा किए जाने के लिए पांच कैदियों के नाम भी भेजे हैं। माओवादियों के आंध्र-ओडिशा डिवीजन ने समयसीमा शनिवार से तीन दिन और बढ़ाकर मंगलवार कर दी है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें