खादी सूत कातने वालों का वेतन बढ़ा
(प्रियंका श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। सरकार ने खादी का सूत कातने वालों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। इस महीने की पहली तारीख से अब २ रुपये प्रति लच्छे की जगह ३ रुपये मिला करेंगे। एक लच्छे में ७६८ मीटर सूती धागा होता है। इससे सूत कातने वालों का वेतन प्रतिदिन कम से कम करीब ३०-४० रुपये बढ़ जाएगा, जबकि अभी उन्हें करीब २० से ३० रुपये प्रतिदिन मिलते हैं।
इससे पहले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा था कि सरकार खादी का सूत कातने वालों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा के दायरे में लाने पर विचार करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें