बुधवार, 4 अप्रैल 2012

एनआरएचएम घोटाले में आरोप पत्र दाखिल


एनआरएचएम घोटाले में आरोप पत्र दाखिल

(विपिन सिंह राजपूत)

नई दिल्ली (साई)। उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने करोड़ों रुपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में आरोप पत्र दाखिल किया है। कल गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में उत्तर प्रदेश जल निगम के पांच वरिष्ठ अधिकारियों सहित सात लोगों के नाम शामिल हैं।
केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने अपने पहले आरोप-पत्र में जेल में बंद तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी सरकार के मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बहुजन समाज पार्टी विधायक राम प्रसाद जयसवाल को शामिल नहीं किया है। सीबीआई ने कहा है कि तत्कालीन मंत्रियों और संदेह के घेरे में आए अन्य लोगों के खिलाफ जांच जारी है।
यह मामला राज्य के विभिन्न जिलों में एक सौ ३४ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के उच्ची करण से जुड़ा है, जिसके लिए योजना के तहत १३ करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि आबंटित की गई थी। जांच एजेंसी का दावा है कि जल निगम के अधिकारियों ने निजी क्षेत्र के लोगों से साठ गांठ कर इस धर राशि का दुरूपयोग किया जिससे लगभग आठ करोड़ रुपये की सार्वजनिक धन का नुकसान हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: