बुधवार, 4 अप्रैल 2012

एनसीटीसी पर सीएम कांफ्रेंस पांच को


एनसीटीसी पर सीएम कांफ्रेंस पांच को

(महेंद्र देशमुख)

नई दिल्ली (साई)। केन्द्र ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र-एन सी टी सी के बारे में विचार-विमर्श के लिए पांच मई को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। १६ अप्रैल को निर्धारित मुख्यमंत्रियों की वार्षिक बैठक भी होगी। गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने नई दिल्ली में बताया कि तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अनुरोध पर मुख्यमंत्रियों की यह बैठक बुलाई गई है।
आतंरिक सुरक्षा के बारे में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी, जबकि एनसीटीसी के मुद्दे पर अलग से चर्चा की जाएगी। १६ अप्रैल को होने वाली बैठक का एजेंडा पहले ही भेजा जा चुका है और एनसीटीसी के बारे में अलग से ५ मई शनिवार को बैठक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: