हाउसिंग घोटाले में धरपकड़
(यशवंत श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। सीबीआई ने महाराष्ट्र में मुंबई के आदर्श हाउसिंग घोटाले के सिलसिले में दो वरिष्ठ नौकरशाहों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी जयराम पाठक और महाराष्ट्र के पूर्व सूचना आयुक्त रामानन्द तिवारी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
सीबीआई द्वारा पिछले साल जनवरी में दर्ज की एफआईआर के मुताबिक जयराम पाठक पर साल २०१० में बृहन मुम्बई म्युनिसीपल कमिशनर के पद पर रहते हुए आदर्श सोसाइटी की इमारत की ऊंचाई सौ मीटर से ज्यादा बढ़ाने की मंजूरी देने का आरोप है। कथित तौर पर इमारत की ऊंचाई बढ़ाने के लिए पाठक ने हाई राइट्स कमिटी की स्वीकृति भी नहीं ली थी।
राज्य के शहरी विकास विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव रामानंद तिवारी पर वेस्ट जमीन को आदर्श बिल्डिंग के एसोसाई बढ़ाने के लिए ट्रांसफर करने का आरोप है। इस बीच कल सीबीआई के एक विशेष अदालत द्वारा आदर्श मामले में पहले से गिरफ्तार सात आरोपियों की न्यायिक हिरासत १७ अप्रैल तक बढ़ दी गई है। इनकी बेल की अवधि पर अदालत आज अपना फैसला सुनायेगी।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें