नक्सली हमले में सुरक्षा कर्मी की मौत
(अभय नायक)
रायपुर (साई)। छत्तीसगढ़ में कल रात संदिग्ध
नक्सलवादियों के हमले में राज्य की महिला और बाल कल्याण मंत्री लता उसेंदी का एक सुरक्षागार्ड
मारा गया। यह घटना बस्तर डिवीजन के नवगठित कोंडागांव जिला में लता उसेंदी के आवास पर
हुई। उस समय वह घर पर मौजूद नहीं थी। मोटर साइकिल पर सवार दो हमलावरों ने मंत्री के
निवास पर पहुंचकर वहां खड़े गार्ड पर अंधाधुध गोलिया चलाना शुरू कर दी जिससे गार्ड की
मौके पर ही मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंडागांव शहर
के भीड़ भाड़ वाले इलाके में महज देर शाम राज्य के किसी मंत्री के बंगले पर माओवादी हमले
से लोग सकते में हैं। जंगल में तैनात सुरक्षाकर्मी की गोलीमार कर हत्या करने के बाद
आरोपी उसके हथियार भी लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में खोजबीन शुरू कर
दी गई है।
वहीं मंत्री के बंगले के आसपास भी कड़ी सुरक्षा
इंतजाम बैठा दिए गए हैं। इस बीच, मामले को गंभीरता से लेते हुए मुुख्यमंत्री
डॉक्टर रमन सिंह कल रात ही रायपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा
की और कोंडागांव जिले के पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें