बुधवार, 23 मई 2012

बाजार में अनिश्चितता बरकरार: प्रणव


बाजार में अनिश्चितता बरकरार: प्रणव

(यशवंत श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार विदेशी मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव रोकने के लिए उपाय कर रही है और आवश्यकता पड़ने पर रिजर्व बैंक हस्तक्षेप करेगा। उन्होंने कहा कि यह सब बाजार की ताकतों पर निर्भर है और बाजार में अनिश्चितता है।
श्री मुखर्जी ने कहा कि रुपये की दर का प्रबन्धन बाजार की शक्तियों के अधीन है और जब भी जरूरी होगा रिजर्व बैंक हस्तक्षेप करेगा। लेकिन ये मुख्य रूप से बाजार से घटता-बढ़ता है और बाजार की शक्तियां अनिश्चित हैं वहां उठा-पटक है। उधर, कल तीसरे पहर के कारोबार में रुपया, डॉलर के मुकाबले नए स्तर तक गिर गया और एक डॉलर का भाव ५५ रुपये ३२ पैसे हो गया।
इसकी वजह है यह है कि विदेशी फंडों ने उभरते बाजारों से अपना पैसा निकाल लिया है। रुपये में इस वर्ष के शुरू से अब तक २२ प्रतिशत गिरावट आई है। रिजर्व बैंक ने इस गिरावट को रोकने और डॉलर की आमद बढ़ाने के लिए अनिवासी जमा खातों पर ब्याज की सीमा में छूट देने जैसे कई नीतिगत उपाय अपनाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: