रायपुर मुख्य आयकर
आयुक्त के यहां सीबीआई का छापा
(आंचल झा)
रायपुर (साई)। आयकर
विभाग के रायपुर स्थित मुख्य आयकर आयुक्त गिरधारी लाल भगत के यहां सीबीआई ने छापे
की कार्रवाई की है। आज सुबह 9 बजे से रायपुर सीबीआई द्वारा छापे की
कार्रवाई की गई है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो रायपुर के पुलिस अधीक्षक श्री मांझी
ने बताया कि पूर्व में आयकर विभाग रायपुर में पदस्थ संयुक्त आयुक्त ए.डब्ल्यू.
अठल्ले को फरवरी 2012 में 15 लाख रुपए की
रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
सूत्रों के अनुसार
अठल्ले ने पूछताछ में मुख्य आयकर आयुक्त के लिए रिश्वत लेने की बात स्वीकार की थी।
इसकी जांच के बाद आज सुबह मुख्य आयकर आयुक्त के यहां छापे की कार्रवाई की गई। छापे
की कार्रवाई शाम तक जारी रहने की संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें