गरीबों को देगी
सरकार सस्ता अनाज
(प्रियंका श्रीवास्वत)
नई दिल्ली (साई)।
सरकार ने गरीब परिवारों को ५० लाख टन अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटित करने तथा सस्ते दर
पर ३० लाख टन गेहूं की बिक्री का फैसला किया है। इससे सरकारी खजाने पर दस हजार
करोड़ रुपए का बोझ आएगा। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले अधिकार
प्राप्त मंत्री समूह की बैठक में यह फैसला किया गया।
खाद्य और उपभोक्ता
मामलों मे मंत्री प्रोफेसर के वी थामस ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि
मंत्री समूह ने ३० लाख टन गेहूं को खुले बाजार के माध्यम से बेचने की अनुमति दी
है। प्रोफेसर थामस ने कहा कि सरकार ने गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों के लिए पिछले
वित्त वर्ष में २० लाख टन खाद्यान्न आवंटित किया था लेकिन राज्यों ने इसका केवल ५०
प्रतिशत ही उपयोग किया। सरकारी सूत्रों का कहना है कि भंडारण क्षमता की कमी के
मद्देनजर यह फैसला लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें