बुधवार, 20 जून 2012

मख्दूम होंगे पाक के नए पीएम


मख्दूम होंगे पाक के नए पीएम

(परेवज अख्तर)

इस्लामाबाद (साई)। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री युुसुफ रजा गिलानी को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराने और उन्हें पद से अयोग्य घोषित करने के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता मख्दूम शहाबुद्दीन प्रधानमंत्री पद के मजबूत दावेदार के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
श्री शहाबुद्दीन पंजाब प्रांत के दक्षिणी हिस्से के सेराईकी इलाके के हैं और २००८ से गिलानी सरकार में कई मंत्रालय संभाल चुके हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सूत्रों ने बताया कि श्री शहाबुद्दीन और पूर्व रक्षामंत्री चौधरी अहमद मुख्तार दोनों के ही नाम पर प्रधानमंत्री पद के लिए विचार चल रहा है लेकिन श्री शहाबुद्दीन को इसलिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पंजाब के दक्षिणी हिस्से में एक नया प्रांत बनाने पर विचार कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: