संप्रग डूबता जहाज
(आशीष कौशल)
नागपुर (साई)।
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि संप्रग सरकार डूबता जहाज है, जिसके सहयोगी उसे
छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने आए
गडकरी ने राकांपा और कांग्रेस के बीच तनातनी पर कहा कि संप्रग की स्थिति ऐसे डूबते
जहाज की है, जिसे छोड़कर
लोग भाग जाते हैं।
राहुल गांधी के बड़ी
जिम्मेदारी निभाने संबंधी बयान पर गडकरी ने चुटकी ली कि वह पहले से पार्टी में बड़ी
जिम्मेदारी निभा रहे हैं, अब वे नया क्या करेंगे? गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी या
स्वयं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पार्टी के बचाव में आ जाएं, तो भी उन्हें कोई
फायदा नहीं होने वाला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें