शनिवार, 3 नवंबर 2012

आतंक पर पाक करे अपना वायदा पूरा


आतंक पर पाक करे अपना वायदा पूरा

(अनेशा वर्मा)

गुडगांव (साई)। भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच फिर से शुरू करने के फैसले का यह मतलब नहीं है कि मुंबई आतंकी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की उसकी मांग में ढील आई है। दिल्ली के निकट गुड़गांव में संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस बारे में पाकिस्तान को अपने वायदे को पूरा करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अपने नागरिकों पर हुए हमलों की जबावदेही से जुड़े मुद्दों के बारे में हम निश्चित रूप से चिंतित है। हम अपने पड़ौसी देश पाकिस्तान सहित सभी देशों से आशा करते हैं कि उन्हें बार - बार किए गए अपने वायदे को पूरा करना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
उधर, सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को यह भी बताया कि भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने के लिए भारत करीब पांच हजार पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करेगा। यह वीजा केवल एक शहर के लिए होगा। टूर्नामेंट के अन्य मैचों को दूसरे शहरों में देखने की अनुमति मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को हर मैच के लिए अलग वीजा जारी करने का फैसला किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: