शनिवार, 3 नवंबर 2012

महज 20 मिनिट में कैंसर की जांच


महज 20 मिनिट में कैंसर की जांच

(अभिलाषा जैन)

लंदन (साई)। ब्रिटेन के वैज्ञानिक विश्व का पहला ऐसा यंत्र विकसित कर रहे हैं, जिससे महज 20 मिनट में कैंसर की जांच करने के साथ ही उसके लिए जरुरी उचित दवा की पहचान भी कर ली जाएगी। अनुसंधानकर्ताओं को उम्मीद है कि अगले तीन साल में यह यंत्र ब्रिटेन में इस्तेमाल किया जाने लगेगा। इस ट्यूमर प्रोफाइलरयंत्र से चिकित्सक, नर्स और औषध विशेषज्ञ भी सभी तरह के ज्ञात कैंसरों की जल्द पहचान कर पाएंगे। न्यूकास्टल विश्वविद्यालय, शेफिल्ड विश्वविद्यालय और निजी कंपनी क्वांटूएमडीएक्स संयुक्त तौर पर इस यंत्र को विकसित कर रहे हैं। यंत्र को विकसित कर रहे विशेषज्ञों का कहना है कि इससे शल्य चिकित्सकों को अधिकांश ट्यूमरों को तुरंत हटाने और किसी खास तरह के कैंसर के लिए जरुरी इलाज बताने में मदद मिलेगी। न्यूकास्टल विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता जॉन बर्न ने बताया कि इस यंत्र में ट्यूमर के डीएनए की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि रोगियों को बिना देरी के उचित इलाज मुहैया कराया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: