मिशन गोल्ड कप 2012
का समापन रहा धमाकेदार
(काबिज खान)
सिवनी (साई)। सिवनी
के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हजारों
की भीड़ में सम्पन्न मिषन बॉयज क्लब के तत्वधान में खेली जाने वाली क्रिकेट
प्रतियोगिता जो कि 17 नवम्बर से प्रारंभ हुई और 22 दिसम्बर को समाप्त हुई, जिसमें सिवनी की उन
सभी टीमों ने भाग लिया जिसमें सिवनी जिले की 64 टीमें ने भाग लिया वहीं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और
मध्यप्रदेश की आमंत्रित टीमों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया लगभग 36 दिनों तक चलने
वाली इस प्रतियोगिता में जहां एक ओर जिले की हर टीमों ने बढ़ चढ़ कर अपनी कला व खेल
का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर इस प्रतियोगिता में सिवनी जिले सहित आसपास के सभी
जिलों को दर्शकों ने भी लगातार मिशन स्कूल ग्राउण्ड में संगीत के धुन पर होने वाली
पहली प्रतियोगिता में शिर्कत फरमायें जहां एक ओर आयोजन समिति ने प्रतियोगिता में
सम्मलित होने वाले खिलाड़ियों को हर मैचों में पुरूस्कृत किया वहीं दूसरी ओर
दर्शकों ने भी बहतर खिलाड़ियों का उत्सा वर्धन पुरूस्कार देकर किया जिससे प्रतीत
होता है कि सिवनी में क्रिकेट किस जूनून के साथ पंसद किया जाता है। यू तो पूरी
प्रतियोगिता में लगभग 87 टीमों ने हिस्सा लिया लेकिन खिताबी जंग के लिये
मध्यप्रदेश की दो उत्कृष्ट टीमें जिसमें भोपाल की ए.जे.फैन्स क्लब जिसमें राजधानी
के चुने हुए बहतर गेंदबाज और बल्लेबाज शामिल थे गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश की
राजधानी भोपाल में पांच ऐसी टीमें हैं जिन्होंने न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि
सम्पूर्ण भारत में अपना नाम कमाया है। मिशन गोल्ड कप 2012 के फाईनल मुकाबले में
उतरी ए.जे.फैन्स क्लब भोपाल की टीम में उन पांचों ही टीमों के कप्तानों ने मिलकर
एक टीम बनाई और सिवनी जिले के पहले एतिहासिक प्रतियोगिता मिशन गोल्ड कप के फाईनल
मुकाबले में उतारी जो कि सिवनी के लिये गौरव की बात थी जहां आयोजन समिति ने
उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सिवनी की सरज़मी पर मध्यप्रदेश के बहतर खिलाड़ियों का
प्रदर्शन दिखाने के लिये इन टीमों को आमंत्रित किया वहीं दूसरी ओर सिवनी की उभरती
हुई मिशन बॉयज क्लब टीम थी जिसमें सिवनी जिले के वह उत्कृष्ट खिलाड़ी थे जिन्होंने
बहतरीन खेल के बदोलत सिवनी के पुराने क्लब जिसमें यलगार क्लब, डायमण्ड, युनिक, साईनिंग, आजाद, लखनादौन जैसे 63
टीमों को पछाड़कर अपना नाम मिशन गोल्ड कप प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले अपनी टीम का
नाम दर्ज कराये जो कि मिशन बॉयज क्लब के उत्कृष्ट खेल का जीता जागता उधाहरण है
जिसे फाईनल मुकाबले में पहुंची दर्शकों की उमड़ी भीड़ ने मिशन बॉयज क्लब का लोहा माना
और प्रसन्सित किया।
22 दिसम्बर 2012 को
होने वाले इस प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले का इन्तेजार यू तो उन सभी क्लबों को था
जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया साथ ही सिवनी जिले से जुड़े क्रिकेट खेल
प्रेमियों को भी था क्योंकि इस फाईनल मुकाबले में मध्यप्रदेश के सबसे बहतर गेंदबाज
और बल्लेबाज अपना प्रदर्शन दिखाने वाले थे और जो हुआ भी। आयोजन समिति द्वारा इस
समापन समारोह को एतिहासिक बनाने के लिये मिशन स्कूल ग्राउण्ड को दुल्हन की तरह
सजाया गया था। 22 तारीख की सुबह 12 बजे से शुरू होने वाले जंगी खिताबाी मुकाबले को
देखने के लिये दर्शकों ने सुबह 7 बजे से ही मिशन स्कूल ग्राउण्ड पहुंचकर अपनी जगह
सुनिश्चित करने की होड़ दिखने लगी थी। जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा था वैसे-वैसे
दर्शकों का जन सेलाब मिशन स्कूल ग्राउण्ड की ओर बड़ता जा रहा था। यहां तक कि सिवनी
के इतिहास में पहली बार देखा गया कि किसी क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के
लिये मिशन स्कूल ग्राउण्ड के आस पास के सभी मार्ग खचाखच भर चुके थे यातायात विभाग
जहां एक ओर एस.बी.आई. बैंक के सामने मार्ग परिवर्तित करने में लगा वहीं दूसरी ओर
यातायात विभाग के सैनिकों को एस्टे हाईवे नियंतरण करने में काफी मसक्कत झेलनी पड़ी
आखिर कर दोपहर 12 बजे हजारो का जन सेलाब एवं आयोजन समिति के सदस्यों एवं मुख्य
अतिथियों के बीच जिसमें महाकौशल प्राधीकरण के अध्यक्ष श्री नरेश दिवाकर जी, नगरपालिका प्रमुख
राजेश त्रिवेदी जी,
महाराष्ट्र से आये अतिथि एस.सतपति जी, राजा बघेल, नानू पंचवानी, सोहेल पाशा, आशीष गोलू सक्सेना, मुम्ताज अली एवं
अन्य अतिथियों ने दोनो ही टीम के कप्तान मिशन बॉयज के आसिफ पटेल एवं ए.जे.फैन्स
क्लब भोपाल के धर्मेन्द्र राजपूत के बीच टॉस की प्रक्रिया सम्पन्न कर फाईनल
मुकाबले का आग़ाज़ कराया। मैच के दौरान टॉस जीतकर भोपाल की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी
करने का फैसला किया और बॉयज क्लब के कप्तान को फिल्डिंग के लिये आमंत्रित किया।
हजारो जन सैलाब के बीच मिशन स्कूल ग्राउण्ड में बॉयज क्लब के कप्तान ने फाईनल
मुकाबले की शुरूआत बहतर रणनीति से प्रारंभ की और मैच की पहली ही गेंद में भोपाल के
स्टार बल्लेबाज जो कि पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे विकेट हासिल कर लिया। बॉयज क्लब
की ओर से पहले गेंदबाजी करने आये अंकुश और सिवनी का गौरव मध्यप्रदेश का सबसे तेज़
गेंदबाज रणजी खिलाड़ी चन्द्रकांत साकुरे अपने-अपने ओवर फैकते हुए काफी कसी गेंदबाजी
करते हुए राजधानी से आये बल्लेबाजों को बांध कर रख दिया। दोनों गेंदबाजों ने अपने
पहले-पहले स्पेल में कम रन देते हुए जनता के बीच में अपने बहतर गेंदबाज होने का
सबूत दिया। 20 ओवर खेलने उतरी भोपाल की टीम ने 6 विकेट खोकर मिशन बॉयज क्लब की टीम
के सामने 254 रनों का लक्ष्य रखा। भोपाल की ओर से बहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ताबड़
तोड़ छक्के चौकों की मदद से बन्टी ने 18 गेंदों में 61 रन और धर्मेन्द्र ने 34
गेंदों में 67 रन वहीं राजा ने मात्र 15 गेंदों में 51 रनों की धुआधार पारी खेली
वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी बॉयज क्लब के पहले बल्लेबाज क्षितिज कटरे और नफीस खान
ने बहतरीन शुरूआत दी और लगातार छक्के चौके जड़कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
जहां भोपाल टीम ने राजधानी के दिग्गत गेंदबाज जो कि मध्यप्रदेश की टीम की ओर से
अपना प्रदर्शन दिखाते हैं साथ ही रणजी प्रतियोगिताओं में देश को अपनी बहतर
गेंदबाजी से रोमांचित करते हैं भोपाल से आये हुए इन गेंदबाजों का सामना करते हुए
बॉयज के बल्लेबाजों ने मात्र 8 ओवरों में सैक्ड़ा पार कर लिया था। लेकिन भोपाल की
ओर से दिये हुए लक्ष्य को पार नहीं कर सके और इस एतिहासिक खिताबी मुकाबले में
ए.जे.फैन्स क्लब भोपाल ने अपना नाम दर्ज कर लिया। फाईनल मुकाबले में बन्टी को मैन
ऑफ द मैच उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आाार पर दिया गया वहीं धर्मेन्द्र राजपूत और
उसकी टीम को आयोजन समिति की ओर से 51000 रूपये नगद एवं चमचमाती हुई मिशन गोल्ड कप
ट्रीफी के साथ अन्य कई पुरूस्कार व सील्ड
दी गई। वहीं उपविजेता टीम के कप्तान आसिफ पटेल को 25000 रूपये नगद व चमचाती
सील्ड के साथ अन्य पुस्रूकार भी दिये गये। 36 दिनो तक चलने वाली प्रतियोगिता में
सबसे बहतरीन खेलका प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी चन्द्रकांत साकुरे को आयोजन समिति
द्वारा मैन ऑफ द सिरीज से नावाज़ा गया।
प्रतियोगिता की
मुख्य झलकियां-
बेस्ट फिल्डर/बेस्ट
कैचर- श्री अब्दुल काबिज़ खान जिन्होंने सभी
मुकाबलों में बहतर बल्लेबाजी कर पूरी प्रतियोगिता में पहली ही गेंद में छक्के
लगाने का रिकार्ड बनाया है साथ ही इस प्रतियोगिता की सबसे तेज़ और फुर्तीली फिल्डिंग
का प्रदर्शन किया है और अब तक का सबसे बहतर कैच लपकर दर्शाकों के दिल में जगह
बनाई।
बेस्ट कीपर-नफीस
खान मिशन बॉयज क्लब सिवनी
बेस्ट
प्रदर्शन-मन्नू नाविक सिवनी आज कल सिवनी
बेस्ट कप्तान- आनंद
पजवानी इन्पैक्ट क्लब सिवनी
बेस्ट बॉलर- पुनित
ए.जे.फैन्स क्लब भोपाल
बेस्त बल्लेबाज-
तोसीब खान पेप्सी क्लब परासिया एवं साईनिंग स्टार के बन्टी सराठे ।
मिशन गोल्ड कप
प्रतियोगिता नहीं आंदोलन है- अब्दुल काबिज़ खान
मिशन गोल्ड कप
प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अब्दुल काबिज़ खान लगातार प्रतियोगिता के प्रारंभ से
समापन तक माईक से सिर्फ एक ही बात बार-बार दोहराते रहे यह प्रतियोगिता नहीं एक
आंदोलन है ये आंदोलन है उन खिलाड़ियों का जिन्हें हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा खेले
जाने वाला खेल क्रिकेट जिसका एक भी ग्राउण्ड सिवनी नगर में नहीं है। जबकि देखा
जाये तो सिवनी जिले के गांव-गांव में नगरों की गली गली में क्रिकेट का खेल खेला
जाता है लेकिन ये सिवनी के लिये बतकिस्मति है कि सिवनी जिले में बड़े बड़े नेता होने
के बावजूद भी एक भी क्रिकेट का ग्राउण्ड नहीं है जबकि सिवनी में अंतर्राष्ट्रीय
स्तर का हॉकी ग्राउण्ड है साथ ही राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल ग्राउण्ड है लेकिन
क्रिकेट का एक भी ग्राउण्ड नहीं। इसी मांग को लेकर काबिज़ खान एवं उनके सहयोगियों
द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सम्पूर्ण जिले के क्लबों ने
एवं क्रिकेट प्रमियों ने बढ़चढ़ कर एक आवाज़ में ये सफल आयोजन करके अपनी मांग को आला
नेताओं के सामने रखा। समापन समाराह में श्री खान ने कहा कि हमारे सिवनी शहर में
प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन ज़रूरत है उन प्रतिभाओं को निखारने की और उन्हें बढ़ाने
की, मिशन गोल्ड
कप 2012 को आयोजित करने के लिये आयोजन समिति से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े
लोगों का उद्देश्य सिर्फ नाम या पैसा कमाना नहीं बल्कि साहित्यिक, सांस्कृतिक खेलकूद
गतिविधियों को सकारात्मक सोच के साथ बढ़ावा देना है हमारी इसी सोच के चलते जिले के
प्रबुद्ध एवं विकास शील लोगों ने पहले भी हमारा साथ दिया है तभी हमने राष्ट्रीय
स्तर का यश भारत गोल्ड कप जैसा ऐतिहासिक आयोजन किया था जिससे हौसला मिलने के बाद
बॉयज़ क्लब सिवनी के तत्वाधान में 17 नवम्बर 2012 से मिशन गोल्ड कप 2012 क्रिकेट
प्रतियोगिता का शुभारंभ मिशन स्कूल मैदान में किया और आज इसका भव्य समापन हम कर
रहे हैं। हमारे अब तक के सफर में आपकी दुआ का असर रहा है, हमारे सकारात्मक
कदमों में आपकी दुआ,
आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ होगा इसी उम्मीद के साथ सभी
दर्शकों एवं आयोजन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी लोगों का
धन्यवाद प्रेषित किया।
सम्मान समारोह
मिशन गोल्ड कप 2012
प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अब्दुल काबिज़ खान सहसचिव असफाक अली डॉन एवं
एम.एस.माईनिंग ग्रुप के प्रमुख सतपति जी द्वारा क्रिकेट के महाकुंभ के समापन अवसर
पर उन सभी परिवारों को सम्मानित किया गया जिनके परिवार के लोगों ने अपने नपौनिहालो
को खेल एवं अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया।
और इसी तारतम्य में
आयोजन समिति ने सम्मानित किया समस्त समाचार पत्र प्रमुखों और संवाददाताओं को और
न्यूज चैनल को जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के साथ कदम से कदम
मिलाकर भरपूर सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें