गुजरात में करोपति
और अपराधी चुने गए विधायक
(जलपन पटेल)
अहमदाबाद (साई)।
भले ही कांग्रेस भाजपा सहित सारे राजनैतिक दलों द्वारा राजनीति में साफ सुथरे
लोगों के आने और अपराधियों को इससे दूर रखने की बात कही जाती हो पर प्रत्यक्षतः यह
सब होता नहीं दिखता। गुजरात में इस बार चुने गए एक विधायक के खिलाफ रेप का मामला
है। पिछली बार के मुकाबले इस बार न सिर्फ करोड़पति विधायकों की तादाद अधिक है बल्कि
क्राइम रेकॉर्ड वालों की संख्या भी अधिक है।
चुनाव सुधार की
दिशा में काम करने वाली संस्था एडीआर ने सोमवार को इस बारे में रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के अनुसार 182 विधायकों में 134 करोड़पति हैं। जबकि 57 विधायकों का कहना है कि उनके खिलाफ
आपराधिक मुकदमे हैं। इसमें से 24 के खिलाफ तो गंभीर और संगीन अपराध के मामले दर्ज
हैं। पिछली बार यह संख्या 47 थी।
इसमें एक गंभीर
आरोप यह है कि भाजपा के एक विधायक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज है। गुजरात को दिशा
देने वाले 21 विधायकों ने कभी अपना इनकम
टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है। महिलाओं के प्रति राजनैतिक दल कितने संजीदा हैं
इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 182 में से सिर्फ 16 महिला विधायक निर्वाचित
हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें