साई तेरे कई रूप, सबका मालिक एक
(ब्यूरो कार्यालय)
गोपालगंज (साई)। गोपालगंज के मीरगंज नगर
में मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार की शाम साई सेवा संस्थान के तत्वाधान में
नृत्य-संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। जिसका उद्घाटन हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी
मंजू प्रसाद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अनुज सिंह ने गणेश वंदना से की। उनके
गाये गए गीत, मेरे घर के सामने साई नाथ तेरा मंदिर बन जाए, पर लोग झूम उठे। कार्यक्रम में विनय
बिहारी, विजय बिहारी ने साई तेरे कई रुप, सबका मालिक एक है, सुनाकर सभी को भक्ति रस में डूबने पर
मजबूर कर दिया। कलाकार राज नंदनी ने साई के दर्शन पर आधारित कई गीत पेश किए। देर
रात तक चले इस कार्यक्रम में बीडीओ रामेश्वर राम, एमओ काशीनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, साई सेवा संस्थान के अध्यक्ष रिंकू, तरुण, अनमोल केशरी सहित काफी संख्या में
नगरवासी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें