सोमवार, 21 जनवरी 2013

कौन बनेगा करोड़पति का छटवां सत्र समाप्त


कौन बनेगा करोड़पति का छटवां सत्र समाप्त

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। कंप्यूटर महाशय यह लाईफ लाईन अंकित की जाए, जैसे जुमले अब कुछ समय तक आप नहीं सुन पाएंगे। इसका कारण आखिरी एपिसोड की शूटिंग के साथ अमिताभ बच्चन ने टीवी कार्यक्रम कौन बनेगा करोडपतिके छठे सत्र से विदा ले लिया जाना है। उम्मीद जतायी कि वह एक बार फिर इस टीवी गेम शो के साथ वापसी करेंगें।
बच्चन केबीसी के छह सत्र में से पांच के प्रस्तोता रहे हैं। गेम शो के तीसरे सत्र के प्रस्तोता शाहरुख खान थे। बच्चन ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘केबीसी का छठा सत्र खत्म हो गयाुं उदासी जैसा है, जो महसूस कर रहा हूं वह शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘इस कार्यक्रम को दर्शक बहुत चाव से देखने आते हैं, शांत और अनुशासित रहते हैं आप सभी का शुक्रिया मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही आपके पास एक बार फिर लौटूंगा।  बिग बी ने पोस्ट के अलावा फेसबुक पर केबीसी के आखिरी एपिसोड के सेट की कुछ तस्वीरें भी डालीं जिनमें गणतंत्र दिवस का थीम दिखा क्योंकि यह एपिसोड 26 जनवरी को दिखाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: