बुधवार, 24 अप्रैल 2013

जोगी ने रमन से मांगी आर्थिक मदद


जोगी ने रमन से मांगी आर्थिक मदद

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। अजीत जोगी ने अपने रोबोटिक पैरों पर आ रहे 80 से 90 लाख रुपए का खर्च राज्य सरकार से उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने राज्य सरकार को इसके लिए पत्र भी लिखा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि जब उनकी दुर्घटना हुई थी तब मुख्यमंत्री ने मेरे इलाज का पूरा खर्च उठाने का वादा किया था।
उन्होंने कहा कि उस समय मैंने राज्य सरकार से किसी भी तरह की सहायता नहीं ली थी। अब रोबोटिक पैरों का खर्चा ज्यादा है ऐसे में इसका भुगतान राज्य सरकार को करना चाहिए। जोगी का यह भी कहना है कि एक विधायक होने के नाते मेरे इस इलाज का खर्च सरकार को देना चाहिए। उन्होंने बताया कि मैंने इसके लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है पर अभी तक उसका जवाब नहीं आया है।
गौरतलब है कि रोबोटिक पैरों के लिए लगने वाली सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और एंट्री टैक्स केंद्र सरकार ने माफ किया है। अजीत ने बताया कि वे न्यूजीलैंड के विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में रोबोटिक पैरों से चलने का प्रयास कर रहे हैं। वे रोबोटिक पैरों से चलकर 29 अप्रैल को जन्मदिन का केक काटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: