सोमवार, 20 मई 2013

0 साई बाबा को विवादित करने का कुत्सित प्रयास


0 साई बाबा को विवादित करने का कुत्सित प्रयास

साई उत्सव मेला बंद कराने का षणयंत्र बर्दाश्त नहीं: मालू

(पीयूष भार्गव)

सिवनी (साई)। जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के द्वारा बस स्टेंड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निर्मल बाबा पर की गई टिप्पणी और साई बाबा के हर गुरूवार होने वाले भण्डारों की आलोचना करने पर अब सोशल मीडिया में एक बहस आरंभ हो गई है। सोशल मीडिया में साई बाबा के बारे में अनर्गल टिप्पणियों से साई भक्तों में रोष व्याप्त है।
‘‘साई मंदिर ट्रस्ट को लेकर शहर के कुछ व्यापारी वर्ग के भूमाफियाओं द्वारा अनर्गल प्रचार किया जा रहा है, ताकि वे लोग मंदिर से लगी अपनी जमीन को उंची कीमतों पर बेच सकें। यह पूरा काम साई उत्सव मेलाको बंद कराने का कुत्सित षणयंत्र है।‘‘ उक्ताश की बात आज ऊॅ शिरडी साई मंदिर, नगझर के सचिव प्रसन्न चंद मालू ने आज दैनिक हिन्द गजट के कार्यालय में चर्चा के दौरान कही।
श्री मालू ने कहा कि विगत कुछ माहों से देखा जा रहा है कि कतिपय विध्न संतोषी तत्वों द्वारा हम सभी साई भक्तों के ईष्ट सच्चिदानंद सदगुरू साई नाथ महाराज से संबंधित विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां सोशल नेटवर्किंग वेब साईट फेसबुकपर की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि साई भक्त तो बाबा के सिद्धांत सबका मालिक एकपर चलकर सभी जाति, धर्म एवं वर्ग के लोगों पर एक सा भाव रखते हैं।
उन्होंने कहा कि साई भक्तों के धेर्य को उनकी श्रृद्धा को एसे तत्वों द्वारा गलत अंदाज में देखा जा रहा है। श्री मालू ने कहा कि साई भक्त कायर कतई नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा उनके ईष्ट देवता के संबंध में अनर्गल टिप्पणी की जाएंगी तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।
श्री मालू ने कहा कि इस और अन्य मुद्दों को लेकर जल्द ही सिवनी जिले के साई भक्तों की एक बैठक का आयोजन साई मंदिर, नगझर में किया जाएगा जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। साई मंदिर समिति के सचिव प्रसन्न मालू ने कहा कि फेसबुक पर साई बाबा के नाम पर होने वाली अनर्गल टिप्पणी के बारे में आज सर्वधर्म के लगभग चालीस पचास लोगों ने कोतवाली जाकर नगर निरीक्षक को एक शिकायत पत्र भी सौंपा है।
उन्होंने बताया कि नगर निरीक्षक हरिओम शर्मा ने कहा कि वे इस मामले को पूरी गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे। श्री मालू ने आगे बताया कि इस संबंध में साई भक्त जल्द ही जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगे।
उन्होंने हिन्द गजट को फेसबुक पर शिरडी वाले साई बाबा के बारे में की गई अश्लील और अनर्गल टिप्पणियों के बारे में प्रिंट आउट भी उपलब्ध करवाए हैं जो वाकई आपत्तिजनक कहे जा सकते हैं। इसमें साई बाबा के बारे में अनेक विध्न संतोषियों ने तरह तरह की गलत टिप्पणियों की हैं। इसमें आचार्य पंडित के के शंखधार ने बाबा के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
ज्ञातव्य है कि बस स्टेंड लक्ष्मी नारायण मंदिर में जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा साई बाबा के भण्डारों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: