अवैध पैथालाजी लेब्स के मामले में प्रशासन मौन!
(शरद खरे)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय में अवैध रूप से खून का करोबार जमकर चल रहा
है। सिवनी में गैर कानूनी तरीके से संचालित होने वाले पैथॉलाजी लेब्स के मामले में
जिला प्रशासन का मौन संदेहों को जन्म दे रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाश इलाके बारापत्थर में डीसीएच और एमडी
चिकित्सक डॉ.ए.के.तिवारी के निवास पर, कृष्णा अस्पताल, थायरो केयर बसस्टेंड, दुर्गा चौक में
डॉ.साहू,
छिंदवाड़ा चौक में राजेंद्र चौधरी, लाईफ पैथोलाजी, बारापत्थर में
रेड क्रास की दुकानों में पैथॉलॉजी लेब संचालित हो रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने समाचार
एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सालों से पैथॉलॉजी लेब्स के दस्तावेजों की जांच नहीं
की गई है। यही कारण है कि शहर भर में कुकुरमुत्ते की तरह पैथॉलॉजी लेब खुल गए हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि इन लेब्स का काम सिर्फ और सिर्फ सैंपल एकत्र कर उसे
मुंबई जांच के लिए भेजना है। बजाए इसके ये स्थानीय स्तर पर भी जांच कर रहे हैं जो
अवैध ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें